शिशु के जन्म के एक घंटे के अंदर कराएं स्तनपान : अलका

0

शिशु के जन्म के एक घंटे के अंदर कराएं स्तनपान : अलका  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बुधवार को गिरिडीह सदर परियोजना अंतर्गत ऑंगनबाड़ी केन्द्र गादी श्रीरामपुर-2 में विश्व स्तनपान (1-7 अगस्त) सप्ताह का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर अलका हेम्ब्रम ने कहा कि

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन करने का निर्देश विभाग ने दिया है। जिसका थीम-“Enabling breastfeeding: making a difference for working parents”है। उन्होंने बताया कि मॉं का दूध शिशु के लिए सर्वोतम आधार है। शिशु के जन्म के 1 घण्टे के अंदर स्तनपान शुरू करें। पहले 6 माह तक केवल स्तनपान कराए (पानी भी नहीं)। यह शिशु के लिए एक सम्पूर्ण आहार है। जब शिशु 6 माह का हो जाए तो स्तनपान के साथ-साथ कुछ उपरी आहार भी देना शुरू करें। कम से कम 2 वर्षों तक स्तनपान जारी रखें जैसे कई टिप्स दिए। साथ ही विभाग से प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधि करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कैलेंडर के अनुसार आज समुदाय आधारित गतिविधि (CBE-गोद भराई) का आयोजन किया गया है, जिसमें तीन गर्भवती महिलाओं (तीसरी तिमाही वाली) की गोद भराई की गई है।

बाल विकास पदाधिकारी, गिरिडीह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि

मानेश्वर बाड़ा (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गिरिडीह सदर) ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1-7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। छः माह तक सिर्फ मॉं का दूध शिशु को पिलाना चाहिए, मॉं का दूध फायदेमंद है।

कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका, यूनिसेफ प्रतिनिधि, सेविका, सहायिका, गर्भवती, धात्री, किशोरी समेत सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं काफी संख्या में उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *