भारत स्वाभिमान न्यास के स्थापना दिवस पर योग, यज्ञ और संगठन के विस्तार पर मंथन 

0
IMG-20250105-WA0154

भारत स्वाभिमान न्यास के स्थापना दिवस पर योग, यज्ञ और संगठन के विस्तार पर मंथन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : भारत स्वाभिमान न्यास के 30वें स्थापना दिवस पर गिरिडीह पतंजलि परिवार ने खंडोली पार्क में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योग सत्र से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने भाग लिया। इसके बाद यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

योग के लाभ साझा करते हुए साधिका अनीता कुमारी ने बताया कि योग के अभ्यास ने उन्हें शुगर जैसी बीमारी से छुटकारा दिलाया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार ने संगठन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक सदस्य को दो नए लोगों को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने संगठन की मजबूती और समाज में इसके योगदान पर चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान रणधीर कुमार गुप्ता, अरिंदम घोषाल, बबीता श्रीवास्तव, पुष्पा शक्ति और स्वप्ना राय ने संगठन के विस्तार के लिए अपने अनुभव साझा किए और सदस्यों को प्रेरित किया। गीत-संगीत के आयोजन ने कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।

खंडोली पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए सभी ने सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।

कार्यक्रम का नेतृत्व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार और युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता ने किया। इसमें चंद्रहास कुमार, पुष्पा शक्ति और अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।

इस अवसर पर उमादेव वर्मा, बृजकिशोर गुप्ता, आरती गुप्ता, रीता सिंह, मधु सिंह, सरोज वर्मा, पूनम देवी, अंबर प्रशांत, देवेंद्र सिंह, लक्ष्मी छाया, आशा चौरसिया, आशीष शालिनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *