मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर मंथन
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर मंथन
डीजे न्यूज, धनबाद : उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी की अध्यक्षता में प्री रिवीजन एवं 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024(एसएसआर-24) से संबंधित बैठक सभी प्रखंड/अंचल प्रभारी निर्वाचन पर्यवेक्षक के साथ समाहरणालय सभागार में की गई।
बैठक में निम्न एजेंटों पर चर्चा की गई
1.मतदान केंद्र सत्यापन
2.एएमएफ
3.बीएलओ ऐप
4. 100+ आयु वर्ग के मतदाता का सत्यापन
5. 80+ आयु वर्ग के मतदाता का सत्यापन
6. प्रपत्र 6,7 एवं 8 इंट्री एवं निस्तार
7. आधार प्रमाणीकरण
8. ब्लैक एंड वाइट एवं ब्लर फ़ोटो
9. बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर और राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक
10. मतदाता जागरूकता
11. पन्ना सत्यापन
12. अन्य
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, सभी प्रखंड/अंचल प्रभारी निर्वाचन पर्यवेक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्प डेस्क मैंनेजर(एचडीएम) समेत अन्य कर्मी मौजूद रहें।