परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने पर मंथन
डीजे न्यूज, धनबाद :जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय स्थित एनसीडी सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न परिवार नियोजन सेवाओं की अद्यतन स्थिति को साझा व सेवा प्रदाताओं के लिए आईयूसीडी या अंतरा पर व्यावहारिक प्रशिक्षण पर चर्चा करना था।
बैठक के दौरान डॉ. संजीव ने एनएसवी पखवाड़ा की योजना बनाम तैयारी के बारे में चर्चा की तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की सफलताओं और चुनौतियों को साझा किया।
बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि एफपीएलएमआईएस के माध्यम से प्रत्येक स्तर पर इंडेंटिंग शुरू की जाएगी।
मौके पर उस्थित शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनय यादव ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारीयों को ईएलए के अनुरूप कार्य करने की सलाह दी तथा बताया की एचएमआईएस सॉफ्टवेयर में पब्लिक और प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों के आंकड़ों को अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के दौरान पीएसआई इंडिया के सुनील कुमार ने संस्था की जानकारी, योजना के उद्देश्य और लाभ की जानकारी दी। प्रेम कुमार ने विभिन्न शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन की वर्तमान स्थिति और इसे सुदृढ़ करने हेतु किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
बैठक में एसएनएमएमसीएच के सर्जन, शहरी क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों के लेबर रूम में पदस्थापित एएनएम और यूपीएचसी के एएनएम, जिला डाटा प्रबंधक, सिटी एकाउंट्स ऑफिसर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक, परिवार नियोजन के बीटीटी तथा शहरी बीटीटी, पीएसआई इंडिया की पूजा गुप्ता उपस्थित रहे।