जले ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदलने व सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने पर मंथन

0
IMG-20230518-WA0000

परिसदन भवन के सभाकक्ष में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद कोडरमा अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की हुई बैठक में बिजली को लेकर कई अहम प्रस्ताव पेश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बुधवार को परिसदन भवन के सभाकक्ष में जिला विद्युत समिति की बैठक केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद, कोडरमा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में संयोजक द्वारा जिले में स्वीकृत भारत सरकार की RDSS योजना को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने हेतु जानकारी सभी सदस्यगण को दी गई। इसके अलावा RTISS योजना पर विस्तृत चर्चा समिति द्वारा की गई। गिरिडीह अंचल में RDSS योजना में ₹180.52 करोड़ (Distribution of Loss Reduction Loss) की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें निम्न मुख्य पाँच बिन्दुओं पर RDss योजना के अंतर्गत कार्य होना है

 

Cabling related works (Replacement).

 

High Value Distribution System (HVDS).

 

 

Feeder Bifurcation.

 

Segregation of Agriculture/Mix feeders..

 

Any other works.

 

योजना की विस्तृत चर्चा के दौरान समिति अध्यक्ष केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सह सांसद कोडरमा अन्नपूर्णा देवी द्वारा निम्न विचार रखे गये

 

गांवा में अधिष्ठापित 192 / 33 के०मी० ग्रीड जो बनकर तैयार है परंतु Transmission line का कार्य Forest Clearance नहीं होने के कारण अधूरा है, इस संबंध में वन विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का कार्य करें ताकि Grid को चालू किया जा सके।

 

अविद्युतीकृत गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में वैसे टोले जिसकी सूची सचिव ऊर्जा विभाग को भेजी गई है, उसे सभी जिला विद्युत समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराने के साथ ही साथ सदस्यों के द्वारा वैसे विद्युतीकृत गांव या टोले जिनका नाम उपरोक्त सूची में नहीं है, उसे भी जोड़ते हुए उसका DPR शीर्ष मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

 

विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों का फोन नं० सार्वजनिक करने हेतु निर्देश दिया गया।

 

गिरिडीह जिले के Street Light जो कि दिन में भी जले रहते हैं उसे संबंधित निगम / पंचायत से सामंजस्य स्थापित कर ऊर्जा बचाव हित में सुचारू रूप से बंद करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

OTS Scheme का लाभ हर घर तक पहुँचे इस हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया। उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत विपन्न मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।

 

विधायक, बगोदर द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं

 

राजधनवार को प्रर्याप्त बिजली देने हेतु ग्रीड में वांछित विद्युत भार बढ़ाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

 

विद्युत स्पर्शापात से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का प्रस्ताव रखा गया।

 

मानव दिवस कर्मियों का बीमा करवाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

 

जिस उपभोक्ताओं का Dmable Bill एक ही नाम से आया है उसे नियमानुसार ठीक करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

 

Online Payment Portal को सुचारू ढंग से ठीक करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

 

विधायक, प्रतिनिधि गिरिडीह सदर द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं

 

सभी उपभोक्ताओं का 100% मीटर लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया ताकि सभी को सरकार द्वारा दिये जा रहे 100 यूनिट सब्सिडी का लाभ मिल सके।

 

संवेदकों द्वारा Project के अंतर्गत किये गए कार्यों का बकाया राशि का भुगतान निगम के नियमानुसार यथाशीघ्र करने का प्रस्ताव रखा गया।

साथ ही

जले ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदलने की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा गया।

 

विद्युत शक्ति उपकेन्द्र डांडीडीह से विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड से करहरबाड़ी ग्रीड जिसमें कि Underground Cable के द्वारा दिद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसमें कि कभी-कभी केवल पंक्चर होने पर विद्युत आपूर्ति होती है उसके वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 33 के भी० लाईन Over Head कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

 

विधायक प्रतिनिधि धनवार ने

तिसरी प्रखण्ड के कोदईबांक गांव के जले ट्रांसफार्मर को बदलने का आग्रह किया।

 

विधायक प्रतिनिधि गांडेय ने

सभी ट्रांसफार्मर में AB Switch लगाने का प्रस्ताव दिया।

 

अध्यक्ष जिला परिषद ने प्रस्ताव दिया कि

जले ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जाए।

उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत विपत्र मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।

साथ ही उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने यह सुझाव दिया कि शिकायत प्रणाली को दुरूस्त किया जाय ताकि उपभोक्ताओं के बिजली से संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके। क्षेत्र में कार्यरत मानव दिवस कर्मियों का मोबाईल नं० स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया जाय। JEVNL के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह उपभोक्ताओं का Phone Call का उत्तर दें जिससे विद्युत संबंधित समस्या का निवारण आसान किया जा सके। साथ ही साथ सदस्यों से सोलर संचालित High Mast Light की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। RDSS Scheme का निविदा निगम मुख्यालय, राँची के द्वारा प्रक्रिया में है। अतः उक्त सभी प्रस्तावों के ससमय कार्रवाई करने के निर्देश के साथ बैठक समाप्त की गई।

बैठक में विधायक बगोदर विनोद कुमार सिंह, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि राजधनवार, विधायक प्रतिनिधि गांडेय, विधायक प्रतिनिधि जमुआ, आईएएस प्रशिक्षु, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *