ब्राह्मण कल्याण मंच ने मनाया परशुराम जन्मोत्सव

0
IMG-20240510-WA0080

ब्राह्मण कल्याण मंच ने मनाया परशुराम जन्मोत्सव

डीजे न्यूज, बाघमारा, धनबाद : भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ब्राह्मण कल्याण मंच के सौजन्य से बक्सपुरा शिव विष्णु मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार शंखध्वनि के बीच पूजा अर्चना की ग ई। मंच के अध्यक्ष अरविंद दुबे ने भगवान परशुराम के विचारों को प्रकट किया और उनसे सीख लेकर जीवन में अपने और सर्वधर्म समभाव के साथ देश प्रदेश की खुशी के लिए काम करने का संदेश दिया। इस दौरान महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सामाज के सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से खीर पुड़ी ग्राहण किया। मौके पर एटक क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पांडेय, सुमन पांडेय, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर तिवारी, मजदूर नेता मंटू दुबे ,निरंजन पांडे, मधुसूदन पांडे,  अविनाश दुबे, नकुल पांडे, मुरारी लाल पांडे,  मुरारी पांडेय, बलराम पांडे, प्रेम पांडे, चंडी पांडे, राजू लाल पांडे, अभिराम पांडे, विनय पांडे, विजय शर्मा, अशोक मिश्रा, बसंत पांडे, निरंजन मास्टर, उत्तम पांडे, आचार्य नंदकिशोर पांडे, बैजनाथ पांडे, सुबोध पांडे आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *