गिरिडीह में 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग वालों के लिए उपलब्ध नहीं है बूस्टर डोज
डीजेन्यूज गिरिडीह : स्वास्थ्य मंत्रालय भारत के अनुसार पूरे देश में 10 अप्रैल से ही 18 प्लस को बूस्टर डोज मिलना था। लेकिन गिरिडीह में कहीं भी 18 प्लस वालों के लिए बूस्टर डोज की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में 18 प्लस वर्ग के लिए बूस्टर डोज के इच्छुक व्यक्ति को मायूस होना पड़ रहा है। न तो डोज उपलब्ध है और न ही डोज की उपलब्धता से संबंधित कोई जानकारी।
बताया जाता है कि सरकार ने कोविड से बचने के लिए कोविड वैक्सीन के दो डोज सभी को मुफ्त दिए और 60़ वर्ष से उपर के आयु वर्ग वाले को बूस्टर डोज भी मुफ्त मिल रहा है। लेकिन 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग वालो के लिए गिरिडीह में कहीं भी बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है। इस बाबत रोटरी क्लब गिरिडीह के सदस्य राजेश जालान ने कहा है कि जिले में बूस्टर डोज की अनुपलब्धता एक गंभर समस्या है। उन्होंने इस मामले को स्वास्थ्य विभाग के समक्ष भी रखा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि यह बूस्टर डोज निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना की तरह ही निजी उपलब्ध होगा। लेकिन गिरिडीह में कोई भी निजी अस्पताल यह योजना लेने के लिए तैयार नहीं है लिहाजा गिरिडीह में अब तक 18 प्लस वालों के लिए उसकी शुरुआत नहीं हो सकी है। हलांकि संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी।