बम के धमाके से दहला साउथ गोविंदपुर मांझी धौड़ा 

0
Screenshot_20240803_144242_WhatsApp

बम के धमाके से दहला साउथ गोविंदपुर मांझी धौड़ा 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सोनारडीह ओपी क्षेत्र के साउथ गोविंदपुर स्थित मांझी धौड़ा (वर्कशाप के बगल में) रविवार देर रात अपराधियों ने बम के धमाके कर दहशत फैला दिया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन धमाका के बाद मोहल्ले वाले सहमे हुए हैं। सूचना पाकर सोमवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने बम के अवशेष को जब्त कर लिया है। जिस जगह घटना घटी वहां से कुछ ही दूरी पर सोनारडीह ओपी प्रभारी का आवास है। इधर मोहल्लावासी अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार पुलिस के समक्ष लगाई है। उनलोगों ने ओपी में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक दो बम के धमाके हुए। धमाकों से मोहल्ला दहल उठा। चर्चा है कि कोयला के अवैध उत्खनन में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दहशत का माहौल कायम करने के प्रयास किया गया है। आवेदन में वीरेंद्र, झुनू राय, नाथु देशवाली, गायत्री देवी, मुन्नी देवी, किरण देवी, बुधनी देवी, सुहाना देवी, घनश्याम सिंह, संजीव कुमार सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *