गोविंदपुर साहिबगंज सड़क पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर
गोविंदपुर साहिबगंज सड़क पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : शुक्रवार शाम लगभग छह बजे गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर शंकरडीह मोड़ के पास बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक बेनागोड़िया क्षेत्र के कानाटांड़ गांव का गौतम मुर्मू है। वह गोविंदपुर से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में शंकरडीह मोड़ के पास जामताड़ा से धनबाद की ओर जा रहे बोलेरो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बोलेरो को आस-पास के लोगों की मदद से पकड़ा गया। तब तक मौके पर पूर्वी टुंडी पुलिस की गश्ती टीम भी पहुंच गई। घायल बाइक सवार युवक को उसी बोलेरो से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद भेजा गया।