कोलकाता में महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से गिरिडीह में उबाल

0

कोलकाता में महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से गिरिडीह में उबाल 

हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर 27 सामाजिक संगठनों के समर्थक एक साथ सड़क पर उतरे, प्रतिवाद मार्च कर जताया विरोध 

कैंडल जलाकर दिवंगत डाक्टर की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : कोलकाता की महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर गिरिडीह में भी उबाल है। इस घटना से लोग गुस्से में हैं। दुष्कर्मी हत्यारों को फांसी देने की मांग यहां जोरशोर से की जा रही है।

घटना के विरोध में गिरिडीह के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने मंगलवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। यह प्रतिवाद मार्च शहर के झंडा मैदान से निकल कर शहर के टावर चौक पहुंचा। यहां सभी ने कैंडल जलाकर दिवंगत डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। सभी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए सरकार से ऐसे दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब, गिरिडीह ने इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन व 30 अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाई। सलूजा स्टील के निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, प्रेरण, पूजा आदि ने इस मौके पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

इस मौन विरोध में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ,इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन, इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह पर्ल्स, रोटरी गिरिडीह, रोटरी कपल,रोटरी गिरिडीह ग्रेटर, जीडीसीसी ,गिरिडीह जिला बार संगठन,माहुरी मंडल, मायुम प्रेरणा शाखा ,गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन ,माहुरी नवयुवक समिति, मारवाड़ी महिला समिति, पचंबा गर्ल्स हाई स्कूल,जैन समाज, जन कल्याण समिति, पचंबा, लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट, लाइंस क्लब गिरिडीह सनशाइन, लायंस क्लब जागृति, फेमिना लेडी डॉक्टर ग्रुप, जीवा, आई एम ऐ, ज्ञानदीप एकेडमी स्कूल कायस्थ महासभा, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति जूनियर, जागृति लेडीज क्लब, मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, फ्यूजन डांस अकैडमी एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य शामिल हुए। इस मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि यह कैंडल मार्च उन सभी के लिए एक संदेश है कि समाज को इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए।

इस कैंडल मार्च को सफल बनाने के लिए मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब गिरिडीह के कप्तान अंजनी अग्रवाल, उप कप्तान मुकेश जालान, वरिष्ठ सदस्य सीताराम केडिया, विकास बसईवाला ,सुबोध मोदी, विकास शर्मा, अभिषेक छापरिया, सुधीर गोयल, संदीप जालान, पंकज जालान, मनीष जालान, सौरव जालान, कुंदन साव, सौरव मुखर्जी, विकास गोयल, लक्ष्मण केडिया, उत्तम अग्रवाल, रौशन सिंह, पुनीत अग्रवाल, अमित बसईवाला, अभिषेक मोदी, विवेक जालान, मनीष केडिया, राहुल तुलस्यान, अमित अग्रवाल, राजेश सरावगी, अमित तुलस्यान आदि सक्रिय थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *