राजधनवार में जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, महिला सहित पांच घायल 

0
IMG-20241003-WA0218

राजधनवार में जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, महिला सहित पांच घायल 

महज पांच इंच की दीवार को लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए दो भाई

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : 

धनवार थाना क्षेत्र के बंधी गांव में कई माह से चल रहे जमीन विवाद में गुरुवार को दो भाईयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक महिला सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर दास तथा कैलाश रविदास दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारे के बाद भी विवाद चला आ रहा था। इसे लेकर कई बार स्थानीय पंचों द्वारा निपटारा भी कराया गया। बावजूद दोनों पक्षों में महज पांच इंच के दीवार को लेकर आपसी विवाद था। गुरुवार को कैलाश रविदास सरकार के द्वारा दिए गए अबुआ आवास का कार्य करा रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा विरोध किया जाने लगा। जिसके बाद दोनों तरफ से कहा सुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसमें 70 वर्षीय कैलाश रविदास, बंसत कुमार दास 30 वर्ष, सचिन कुमार दास 20 वर्ष, बालेश्वर दास 55 वर्ष तथा चमेली देवी 35 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राजधनवार लाया गया। जहां बालेश्वर दास तथा कैलाश रविदास की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। इस बाबत प्रथम पक्ष के बसंत दास व चमेली देवी ने बताया कि 2016 में आपसी जमीन विवाद का निपटारा हो गया था। वह अपने हिस्से की जमीन में अबुआ आवास का निर्माण करा रहे थे। तभी आदिल दास, कुमार दास, सोहन दास, बालेश्वर दास, मीना देवी आदि लोगों ने रड, टांगी, कुल्हाड़ी आदि से अचानक वार कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी जमीन में कार्य कर रहा था। मना करने पर सभी लोग लाठी डंडे से वार कर दिया जिससे बालेश्वर दास गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *