11 मरीजों के खून के नमूने की एलाइसा माध्यम से की गई जांच
11 मरीजों के खून के नमूने की एलाइसा माध्यम से की गई जांच
डीजे न्यूज, धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू जैसे लक्षण वाले 11 मरीजों के खून के नमूने की जांच एलाइसा माध्यम से की गई। इसमें पांच सैंपल बोकारो से प्राप्त हुए। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ सीपी प्रतापन ने बताया कि जांच के क्रम में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।जिला एवं प्रखंड स्तर पर टीम गठित कर धनसार, मनईटांड एवं बरमसिया में फोगिंग, कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंड बिल का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ मलेरिया जांच के लिए 9 व्यक्तियों के खून के नमूने एकत्रित किया गया। दो व्यक्तियों की जांच आरडीके से की ग ई, लेकिन किसी में मलेरिया का संक्रमण नहीं मिला। खपड़ाधौड़ा में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंड बिल वितरण किया गया। इसके साथ चार लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया और 35 लोगों का मलेरिया जांच के लिए सैंपल लिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि खपड़ाधौड़ा में मिले तीनों डेंगू के मरीज अब स्वस्थ है। तीनों के घर में फोगिंग की गई है।