जीवन दान है रक्तदान : बीडीओ

0

आपके एक यूनिट रक्त से किसी को नई जिंदगी मिल सकती : सीओ

 

राजधनवार प्रखंड कार्यालय में लगे शिविर में 40 यूनिट रक्तदान

डीजे न्यूज, राजधनवार : धनवार प्रखंड कार्यालय में बुधवार को रेड क्रास सोसाइटी के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, सीओ गुलजार अंजुम, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी आरपी दास, गिरिडीह ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ सोहैल अख्तर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में लायंस क्लब ऑफ राजधनवार एवं रेफरल अस्पताल राजधनवार ने भाग लिया। शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस बाबत धनवार सीओ गुलजार अंजुम ने कहा कि रक्त दान महादान है। मनुष्य को अपने जीवन काल मे रक्त दान अवश्य करनी चाहिए। लोगों मे भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर मे खून की कमी होती है जबकि यह गलत है। कहा कि आपके एक यूनिट ब्लड से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास ने कहा कि रक्त दान जीवन दान है। यह बहुत बड़ी सेवा है क्योंकि रक्तदान करने से किसी पीड़ित ब्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है । चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि रक्त देने से डरना नहीं चाहिए। हर तीन चार महीने में रक्त दिया जा सकता है। रक्त देने से शरीर के अंदर का रक्त का संचार होता है।लायंस क्लब के दीपक सोनी ने कहा कि रक्तदान बहुत ही अनुपम व अनोखा दान है। लोग तो दान कई तरह से करते हैं किंतु उन सभी दान में से सबसे बड़ा रक्त दान होता है। इससे शारीरिक रूप से जो लोग असक्षम होते हैं ,जिन्हें खून की आवश्कयता होती है उन्हें खून देकर उनका जीवन बचाया जाता है।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एल टी प्रवीण कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विकास कुमार सिंह, अजय कुमार भारती, राजकुमार, अणिमा कुमारी, बबलू साहू, मिथलेश यादव, इंद्रदेव रविदास, मुन्नी देवी, पवन कुशवाहा, नेत्र पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार, विक्रम सिंह, अमित विक्रम, सुमित साव, कुंती देवी, सहिया दीदी आदि कई लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *