सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित, उपायुक्त ने किया रक्तदान

0
IMG-20220401-WA0026

डीजे न्यूज डेस्क, गिरिडीह : सदर अस्पताल ब्लड बैंक में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के चतुर्थ स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा, सिविल सर्जन समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी स्वस्थ व्यक्ति संकोच छोड़कर रक्तदान करें। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है एवं न ही किसी प्रकार की कमजोरी महसूस होती है। युवाओं से इस मुहिम में आगे बढ़कर सहयोग करने एवं रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया जाने वाला रक्त कईयों की जिंदगियों को बचा सकता है। खून के अभाव में किसी की जान न जाए, इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते है। उनके रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बच सकती है।
उपायुक्त ने आगे कहा कि ऐसे में हम सभी को मिलकर एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति के लिए आगे बढ़कर रक्तदान करना होगा, तभी जाकर हम सुरक्षित समाज का निर्माण करने में सफल होंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आपका रक्त विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों को बचा सकता है। इसलिए सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। रक्तदान शिविर को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हो व रक्तदान करने में अपना अमूल्य योगदान दें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *