गिरिडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन, सड़क सुरक्षा जागरूकता पर जोर
गिरिडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन, सड़क सुरक्षा जागरूकता पर जोर
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
सड़क सुरक्षा समिति और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के साथ-साथ सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
शिविर के दौरान लोगों को हेलमेट का उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस रखने और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।
रक्तदान महादान: उपायुक्त
उपायुक्त ने रक्तदान शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। गिरिडीह जिले में रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रहा है।
ब्लड डोनेशन कैंप का दायरा बढ़ाने पर जोर
उपायुक्त ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी प्रखंडों में भी समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक मात्रा में रक्त संग्रहित किया जा सके और जरूरतमंदों को सही समय पर मदद मिल सके।
हेलमेट वितरण कार्यक्रम भी आयोजित
शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह के प्रयास जारी रखने की बात कही।