21 से एक माह तक घर घर सत्यापन करेंगे बीएलओ

0
Screenshot_20230719_160728_WhatsApp

21 से एक माह तक घर घर सत्यापन करेंगे बीएलओ

डीजे न्यूज, धनबाद : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत बूथ लेवल ऑफिसर्स द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक किया जाएगा।

बीएलओ द्वारा घर घर सत्यापन 21 जुलाई से 21 अगस्त तक :

दिनांक 21 जुलाई से 21 अगस्त तक समावेशी मतदाता सूची के निर्माण के लिए बूथ लेवल अधिकारी घर-घर पहुंच रही है। उनका सहयोग कीजिए। सही जानकारी देकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए।

1 जनवरी 2024 तक यदि कोई 18 वर्ष का हो रहा हो तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं।

 

बीएलओ आपके घर आएंगे, मतदाता सूची में निबंधन/ स्थानांतरण/ सुधार/ नाम विलोपन आदि की जानकारी घर आए अपने बीएलओ को दें।

एक त्रुटि मुक्त एवं समावेशी मतदाता सूची बनाने के लिए :

1 अक्टूबर

को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का पंजीकरण।

मतदाता सूची/ फोटो मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों का निराकरण।

मतदाता सूची में अस्पष्ट फोटो को जगह अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो का संयोजन।

नवविवाहित महिला मतदाताओं का नाम और नए पते का अद्यतनीकरण।

दिवंगत मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *