प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित होने पर भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला
प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित होने पर भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला
युवाओं को छल रही है हेमंत सरकार : अमलेश सिंह
डीजे न्यूज, धनबाद : भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर ने बुधवार को जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। गौरतलब है कि 17 दिसंबर को होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को झारखंड सरकार ने स्थगित कर दिया है। इसके विरोध में युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं के भावनाओं और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। युवा अपनी जीवन की जमा पूंजी शिक्षा को समझते हैं। कोई 4 साल तो कोई पांच साल तो कोई 10 साल से अपनी नौकरी की परीक्षा की तैयारी के लिए सब कुछ त्याग कर लगे हुए होते हैं। सरकार नोटिफिकेशन निकालती है फिर 5 दिन पहले स्थगित कर देती है, यह युवा विरोधी विद्यार्थी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। युवाओं के साथ छलावा बर्दाश्त से बाहर है। पुतला दहन कार्यक्रम में नितिन भट्ट, मानस प्रसून, प्रियका रंजन, तमाल राय, पिंटू सिंह, रवि मिश्रा, नित्यानंद मंडल, अबध बिहारी राम, अभिषेक सिंह, गोलू सिंह, बेबी यादव, मोंटी सिंह, जीत सोनी, भीम राय, पप्पू गुप्ता, विजय ठाकुर, सरोज शुक्ला, धर्मेंद्र यादव, बॉबी पांडेय, विभा सिंह, अजय शर्मा आदि शामिल थे।