भाजपा की युवा आक्रोश रैली 23 को, पूर्वी टुंडी भाजपा निभाएगी सक्रिय भूमिका
भाजपा की युवा आक्रोश रैली 23 को, पूर्वी टुंडी भाजपा निभाएगी सक्रिय भूमिका
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : भाजपा द्वारा 23 अगस्त को प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर सोमवार को लटानी शिव शक्ति मंदिर परिसर में भाजपा पूर्वी टुंडी मंडल अध्यक्ष बासुदेव कुमार की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के टुंडी के विधानसभा प्रभारी रमेश चन्द्र राही, कार्यक्रम प्रभारी बिपिन बिहारी दां, भाजयुमो ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनीष कुमार साव, ओबीसी मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष महादेव कुंभकार, किसान मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष समीर साव उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए टुंडी विधानसभा प्रभारी रमेश राही ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने हर वर्ष पांच लाख युवाओं को नौकरी देने एवं अनुबंध कर्मियों का स्थाईकरण करने, स्नातक व स्न्नतकोत्तर बेरोजगार युवक युवतियों को क्रमश पांच व सात हजार रूपया प्रति माह देने का वादा किया था। पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य की हेमंत सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई। इस झूठी हेमंत सोरेन सरकार से सवाल करने का समय आ गया है। युवाओं के रोजगार के लिए संघर्ष करने का समय आ गया है। इन सभी मांगों के समर्थन में 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली के माध्यम से इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की जरूरत है। रैली में पूर्वी टुंडी मंडल से सैकड़ों की संख्या में युवाओं को शामिल होने का आह्वान किया। साथ ही रैली को सफल बनाने को लेकर 22 अगस्त को पूर्वी टुंडी में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य मंजूर मंडल, युवा मोर्चा अध्यक्ष भीमलाल भंडारी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जानकी रजक, सह संयोजक नाविक कुमार मंडल, किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय मंडल, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय दास, एसटी मोर्चा महामंत्री हरेंद्र हेंब्रम, एसटी मोर्चा अध्यक्ष सत्यदेव हेंब्रम, मंडल कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भंडारी, ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष महादेव कुमार, गौतम रवानी, अजीत कुंभकार, शशिभूषण कुमार, दिलीप कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।