टुंडी के 87 गांवों में शनिवार से 24 घंटे प्रवास करेंगे भाजपाई

0
IMG-20240209-WA0030

टुंडी के 87 गांवों में शनिवार से 24 घंटे प्रवास करेंगे भाजपाई

400 सांसदों के साथ फिर से मोदी सरकार बनाने लिए होगा प्रवास : ज्ञान रंजन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : शुक्रवार से गांव चलो अभियान की शुरुआत करते हुए कोलहर शिव मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी, टुंडी मंडल की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष अवध चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला के प्रथम अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा उपस्थित थे।इस मौके पर ज्ञान रंजन सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की बुनियाद मजबूत करने के लिए बूथ सशक्तिकरण का यह अंतिम कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के 400 से अधिक सांसद के साथ प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम लोगों को 9 से 11 फरवरी के बीच 24घंटा अपने आवंटित बूथ में प्रवास करना है। उन्होंने घोषणा की है कि उनके नाम जो बूथ आवंटित हुआ है वहां वह शनिवार दोपहर 2 बजे से रविवार दो बजे तक प्रवास करेंगे।

इसी क्रम में मैने आज भागुडीह बूथ के बूथ अध्यक्ष एवम अन्य उपलब्ध कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यक्रम की जानकारी दी। उपस्थित सभी प्रवासी के बीच किट का वितरण किया गया। टुंडी प्रखंड के 87 गांवों में कल से यह कार्यक्रम चलेगा।

बैठक में जिला महामंत्री दिनेश सिंह, कार्यक्रम के संयोजक संदीप मंडल, दीपक सोनी, नागो पंडित, फेनी यादव, नवल चौधरी, ज्योतिष अम्बष्टा, तिलक मंडल, गणेश रजवार, विजय चौधरी, लालन राय, चंद्रमोहन राय, परशुराम तुरी, गणेश राय, भागीरथ महतो, अनिल गोप, कैलाश बनर्जी, जय प्रकाश पांडेय, नकुल सिंह आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *