प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपाई केक नहीं काटेंगे, बूथ से लेकर जिला स्तर पर मनाएंगे सेवा पखवाड़ा

0
IMG-20220916-WA0047

डीजे न्यूज, धनबाद : भाजपा के कार्यकर्ता इस देश ही नही बल्कि विश्व के सबसे बड़े नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिवस पर एक आदर्श प्रस्तुत करेंगें। उनके जन्मदिवस पर केक काटना, मिठाई खिलाना, हवन या यज्ञ करने जैसे कार्यक्रमों से भाजपा कार्यकर्ता दूर रहेंगें। भाजपा कार्यकर्ता अपने नेता का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा 2022 सेवा कार्य, रचनात्मक कार्य एवम प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रचार-प्रसार के कार्यक्रमों को आयोजित कर मनाएंगे। उक्त बातें भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला के वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कही। वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, संचालन महामंत्री दिनेश सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री निताई रजवार ने किया।इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष-सह-निरसा की विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह,जिला प्रभारी मनोज महतो बाजपेयी के साथ-साथ सभी जिला पदाधिकारी,सेवा पखवाड़ा के निमित बनाये गए जिला प्रभारी, मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सेवा पखवाड़ा-2022 के तहत अमृत सरोवर की सफाई, जल संरक्षण के उपाय हेतु घर घर संवाद,पौधरोपण, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण करना, टीबी रोग से ग्रसित व्यक्तियों को एक वर्ष के लिए गोद में लेना तथा कोविड टीकाकरण केंद्र पर सेवा कार्य किये जायेंगें। रचनात्मक कार्य के तहत रक्तदान शिविर लगाना, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना, वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक स्थानीय उत्पाद को खरीदना तथा विविधता में एकता कार्यक्रम के तहत दूसरे राज्य के भोजन और भाषा को एक दिन के लिए अपनाने जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगें। वही प्रधानमंत्री के ब्यक्तित्व एवं कृतत्व के प्रचार प्रसार को लेकर प्रदर्शनी लगाना, मोदी@20 पुस्तक का स्टॉल लगाना, जिला से अभिनंदन एवं शुभकामना पत्र प्रेषित करना, प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित करना तथा प्रधानमंत्री के ब्यक्तित्व पर लेख लिखवाना जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगें। इस प्रकार कुल 15 कार्यक्रमों में बूथ स्तर पर 04, मंडल स्तर पर 4 तथा जिला स्तर पर 07 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों की सफल बनाने के लिए जिला और मंडल स्तर पर 3 सदस्यीय टोली बनायी गयी है। जिला से हर दिन के कार्यक्रम के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाकर कार्यक्रम को सफल करने की जिम्मेवारी दी गयी है। यह इस प्रकार है :
मोदी@20 पुस्तक का विमोचन और इस पुस्तक का स्टॉल लगाने की जिम्मेवारी निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, स्वास्थ्य शिविर घनश्याम ग्रोवर, कृत्रिम अंग एवम उपकरण-नंदलाल अग्रवाल, टी.बी.मुक्त भारत-दिनेश सिंह, कोविड टीकाकरण-सुरजीत चंद्र,पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान-विक्रांत उपाध्याय, जल ही जीवन है- रामनारायण भगत, मन की बात-संजय महतो, प.दीनदयाल जयंती-फिरोज दत्ता, एक भारत श्रेष्ठ भारत-जय प्रकाश सिंह, वोकल फ़ॉर लोकल- मोहन कुम्हार, प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन-तारा देवी, लेख प्रकाशन-रति रंजन गिरी,अभिनंदन एवं शुभकामना-निताई रजवार, खादी स्वाबलंबन एवं सेवा और स्वच्छता-पीयूष तिवारी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *