घर-घर जाकर भाजपा गिनाएगी मोदी सरकार की उपलब्धियां : ज्ञानरंजन
घर-घर जाकर भाजपा गिनाएगी मोदी सरकार की उपलब्धियां : ज्ञानरंजन
डीजे न्यूज, धनबाद : महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर जिला कार्यालय में ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर बूथ स्तर पर बनायी गयी टोली के सदस्यों की भूमिका इस कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण है । उन्होंने मंडल अध्यक्षों को सभी शक्ति केंद्रों में प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक घरों तक भाजपा जायेगी एवं केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। प्रदेश से प्राप्त प्रचार सामग्रियों का आज वितरण किया गया । महाजनसंपर्क अभियान की टोली के लोग पार्टी का झंडा, पट्टा, बैच, पेम्पलेट एवं साहित्य के साथ घर घर तक संपर्क करेगी । लोगों से मोदी सरकार के समर्थन में एक मिस्ड कॉल भी करा कर समर्थन को पुख्ता करेगी । महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक जयप्रकाश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से दस दिन का समय पार्टी को समर्पित करने का आह्वान किया । सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने कहा कि इस महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर वे सभी तरह की सहयोग करेंगी। बैठक में आजीवन सहयोग निधि के जिला सहसंयोजक घनश्याम ग्रोवर ने समीक्षा की।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश महतो, घनश्याम ग्रोवर,महामंत्री दिनेश सिंह, निताय रजवार, मंत्री संजय महतो,फिरोज दत्ता, अमर मंडल, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, सोशल मीडिया के फूलचंद मंडल, सुरजीत चंद्रा, विजय रवानी,संतलाल प्रामाणिक, गिरजाशंकर उपाध्याय, अरूण राजवंशी, किसान मोर्चा के राजेश चौधरी, महिला मोर्चा के नीतू शंकर,राकेश तिवारी, मंजूर मंडल, मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, जयशंकर सिंह, आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी,अरविंद पाठक,रंजीत सिंह, समीर साव, जयशंकर सिंह,विश्वजीत मुखर्जी, सरोज महतो आदि थे ।