गिरिडीह लोकसभा सीट से भाजपा दे उम्मीदवार
गिरिडीह लोकसभा सीट से भाजपा दे उम्मीदवार
लालाटोला में टुंडी विधानसभा के भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में उठी मांग
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
भाजपा टुंडी विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों व मण्डल अध्यक्षों की बैठक शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में टुंडी के लालाटोला में संपन्न हुई। बैठक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य आयोजन, दीप प्रज्वलन, कीर्तन भजन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने का निर्णय लिया गया । जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित धनबाद आगमन पर सभी बूथों के कार्यकर्ताओं को ले जाने की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर में भगवान श्रीराम विराजमान हो रहे हैं। इस ऐतिहासिक पल का हम सब साक्षी होंगे, यह हमारा सौभाग्य है। विगत विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार रहे विक्रम पांडेय ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर समय चुनावी मूड में रहते हैं । भाजपा हमेशा जनता के साथ रहती है। बैठक में उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं ने टुंडी विधानसभा एवं गिरिडीह लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार देने की मांग उठायी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश सिंह ने किया। जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, रमेश महतो, मंत्री फिरोज दत्ता, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, बिपिन दा, गोपाल पांडेय, सुरेश महतो, संजीव मिश्रा, नीलकंठ रवानी, विजय मंडल, हीरामन नायक, जिप सदस्य विकास महतो, रामप्रसाद महतो, मनीष साव समीर साव, सुनील मंडल, आशुतोष पाल, रंजीत सिंह, अवध चौधरी आदि ने संबोधित किया । बैठक में सुरेश महतो, कृष्णा बास्की, सनोदी देवी, मीरा मंडल, द्रोपदी देवी, प्रदीप वर्मा, आर के चौधरी, अमरेश सिंह, संजीत सिंह, खिरोधर मंडल, योगेश ठाकुर, दशरथ ठाकुर,संदीप मंडल, फेनी यादव, नागेश्वर पंडित, ज्योतिष अंबष्ठा आदि उपस्थित थे।