शिबू के गढ़ मेंं गरजे भाजपाई, निशाने पर रहा झामुमो

0
IMG-20230624-WA0012

शिबू के गढ़ मेंं गरजे भाजपाई, निशाने पर रहा झामुमो पारसनाथ की तलहटी पर स्थित पश्चिमी टुंडी के जीतपुर में भाजपा ने किया लाभार्थी सम्मेलन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : शनिवार को पारसनाथ की तलहटी पर स्थित पश्चिमी टुंडी के जीतपुर मध्य विद्यालय मैदान में भाजपा का टुंडी विधान सभा लाभार्थी सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में प्रदेश भाजपा द्वारा अधिकृत मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय उपस्थित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता धनबाद ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, संचालन जिला महामंत्री दिनेश सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन राय ने किया।इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग एक हजार लाभार्थी जुटे। कई दशक के बाद पश्चिमी टुंडी के इस क्षेत्र में इतना बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। विदित हो कि भाजपा पूरे देश में 30 मई से 30 जून तक समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने और उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों का श्रृंखला चला रही है। आज उसी के तहत यह टुंडी विधान सभा के सभी लाभार्थियों से समर्थन प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि धनबाद जिले के सभी विधान सभाओं में संपन्न लाभार्थी सम्मेलन में से टुंडी का कार्यक्रम श्रेष्ठ रहा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि राज्य सरकार और उनके इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की है। इधर विकास के कार्य दिखाई नहीं पड़ रहे है। जो थोड़ा बहुत काम हो रहा है, वह भारत सरकार के डीएमएफटी से ही हो रहा है। सांसद ने मोदी के 9 वर्ष के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की चर्चा करते हुए कहा कि ये मोदी हैं जिनके कारण कोरोना काल में सभी तरफ काम बंद रहने और लोक डाउन रहने के बावजूद किसी परिवार को भूखे सोने नहीं दिए। प्रत्येक परिवार के हर सदस्य को प्रतिमाह 10 किलो चावल, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा और जन धन खाता में महिलाओं को तीन माह तक प्रति माह 500 रुपया तेल, नून , दाल, मसाला के लिए भेजा गया।सभी परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर और शौचालय दिया।हम मोदी के उपरोक्त कार्य के लिए ही आपका समर्थन लेने आए है। पी एन सिंह ने उपस्थित सभी लाभार्थियों को अपने मोबाइल फोन से 9090902024 पर मिस कॉल कर प्रधानमंत्री को समर्थन देने का आह्वान किया।

पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि टुंडी के विधायक उनके मेहनत से स्वीकृत किए गए योजनाओं का ही शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं।बैठक के प्रारंभ में विषय प्रवेश करवाते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस झामुमो की सरकार ने पलमा आदिवासी आवासीय विद्यालय को बंद करवाया और मोदी ने टुंडी के आदिवासी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नावाटांड़ में एकलव्य विद्यालय बनाया। उन्होंने कहा कि जिस पलमा क्षेत्र ने शिबू सोरेन को दिशोम गुरु बनाया, उस क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी नही है। बेरोजगारों को रोजगार देने का कोई पहल नहीं है। सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है। ज्ञान रंजन ने इस क्षेत्र से झामुमो को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

जिप सदस्य जेबा मरांडी ने आदिवासी भाषा में मोदी की उपलब्धियों को बताया। सम्मेलन को विक्रम पांडेय,सुरेश महतो, हीरामन नायक, गोपाल पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रमोहन राय, टीकाराम टुडू, विजय चौधरी, पूर्व मुखिया सानोदी देवी, सानिया देवी, दुर्जन राय आदि का सराहनीय योगदान रहा।

आज के सम्मेलन में मुखिया विजय मंडल, जिला मंत्री फिरोज दत्ता, मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरी, बिपिन दा, महेश महतो, प्रदीप वर्मा, मंडल अध्यक्ष अवध चौधरी, रंजीत सिंह, समीर साव, सुनील मंडल, संजीत सिंह,

सुरेश किस्कू आदि भी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *