भाजपा चुनाव हार सकती है, लेकिन मैदान नहीं छोड़ सकती                     

0
IMG-20250103-WA0169

भाजपा चुनाव हार सकती है, लेकिन मैदान नहीं छोड़ सकती                     

पीरटांड़ में भाजपा नेता शंकर प्रसाद की 22वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा 

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : चिरकी काली मंदिर परिसर में शुक्रवार को भाजपा के दिवंगत नेता शंकर प्रसाद की 22वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सुनील पासवान और भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि और स्मरण

कार्यक्रम की शुरुआत शंकर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद जुलूस की शक्ल में लोग शंकर प्रसाद पुस्तकालय पहुंचे और वहां स्थित उनकी प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान “शंकर प्रसाद अमर रहें” के नारों से माहौल गूंज उठा।

नेताओं ने व्यक्त की श्रद्धा

सभा में नेताओं ने शंकर प्रसाद को सुलझे हुए और मिलनसार नेता के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रसाद हमेशा पीरटांड़ की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते थे और उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहते थे। नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले वर्षों में डबल इंजन सरकार के प्रयासों से क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हुआ, लेकिन वर्तमान में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं।

भाजपा का संकल्प

सभा के दौरान नेताओं ने कहा, “भाजपा चुनाव हार सकती है, लेकिन मैदान नहीं छोड़ सकती। हम जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।”गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति सभा के दौरान स्वर्गीय शंकर प्रसाद की याद में गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दिवंगत नेता को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में दिनेश यादव, सिकंदर हेम्ब्रम, नवीन सिन्हा, अजय सिंह, श्याम प्रसाद, अरविंद चंद्र राय, मनोज साहू, अरविंद बर्णवाल, फणीन्द्र सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *