भाजपा नेता का पुत्र बिट्टू चौधरी इमाम हुसैन का कासिद बन लगा रहा पैक

0
IMG-20220807-WA0001

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : धर्म के नाम पर भले ही देश में बवाल मचा हुआ है, लेकिन कोयलांचल सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देता है। यहां मुस्लिमों को हिंदुओं को त्योहार छठ मनाते हुए देखा जाता है, तो मुहर्रम के मौके पर हिंदुओं को मुहर्रम में कासिद बनकर पैक लगाते हुए भी देखा जाता है। कासिद बनकर पैक लगाने वाला किसी भाजपा नेता का पुत्र हो तो इससे समाज में सौहार्द का माहौल अधिक बनता है। लोयाबाद के कनकनी निवासी भाजपा नेत्री नीतू चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र बिट्टू चौधरी मुहर्रम में इमाम हुसैन का कासिद बनकर पैक लगा रहा है। वह पिछले पांच वर्षों से पैक लग रहा है।

क्या है पैक लगाना :
मुहर्रम के मौके पर रंग-बिरंगे वस्त्र पहनकर सड़कों पर या अली का नारा देते हुए मुस्लिम समाज के लोगों को दौड़ लगाते हुए आप देखते होगें। उन्हें ही कासिद या पैक कहा जाता है। जिनकी मन्नत पूरी हो जाती हैं, वही लोग कासिद बनकर पैक लगाते हैं।
———————————–
इस कारण भाजपा नेत्री का पुत्र बनता है कासिद :
भाजपा नेता नीतू चौधरी बताती हैं कि उनका बेटा बिट्टू दो महीने का था। उस समय वह बीमार पड़ गया था। उसकी सांस और धड़कनें एकदम धीमी हो चुकी थी। वह दिन मुहर्रम की सातवीं तारीख का था। इमामबाड़े पर तैयारी चल रही थी।
बिट्टू की नानी बिट्टू को लेकर इमामबाड़े पहुंच गईं। इमामबाड़े की जमीन पर उसको लेटा दिया। वह बिट्टू की जिंदगी की दुआएं मांग रही थीं। नीतू कहती है कि आधे घंटे के भीतर नन्हा बिट्टू जमीन पर जोर-जोर से पैर पटककर रोने लगा। उसी समय नानी ने मन्नत मांगी कि उसका नाती बड़ा हो कर इमाम हुसैन का कासिद बनेगा। जब उसकी उम्र 14 साल की हुई, तभी से वह कासिद बन रहा है। बिट्टू ने एक चांदी का सेहरा भी मन्नत मांगा है। चांदी का सेहरा इमाम हुसैन की दरगाह में चढ़ाया जाएगा। बिट्टू कब तक पैक बनेगा, यह उसकी नानी तय करेगी।
——————————————————-
चौधरी परिवार को भगवान राम एवं बजरंग बली के प्रति है पूरी आस्था :
भाजपा नेता नीतू चौधरी बताती हैं कि वह उनका बेटा बिट्टू समेत उनका पूरा परिवार भगवान राम एवं बजरंग बली का भक्त है। सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। बचपन में बिट्टू के बीमार पड़ने पर उसकी नानी ने इमामबाड़े में जाकर मन्नत मांगी थी। तभी से उनकी आस्था मुहर्रम त्योहार पर भी है। उनका कहना है कि सांप्रदायिक सद्भाव बेहद जरूरी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *