अगले 25 सालों तक केंद्र में सत्तासीन रहेगी भाजपा : कर्मवीर

0
IMG-20220912-WA0110

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : हजारों कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान के बाद आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हमारे जनसंघ के संस्थापकों ने जो सपना देखा था वे सब मोदी सरकार में क्रमशः पूरी होती जा रही है। अगले पच्चीस सालों तक भाजपा केंद्र सत्तासीन रहेगी। उपरोक्त बातें प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने सोमवार को हरदेव राम स्मृति भवन गोविंदपुर में धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की संगठनात्मक बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि हमें सशक्त बूथ एवं मजबूत शक्ति केन्द्रों की संरचना में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाना है । सभी बूथ क्रियाशील हो। इसका चिंतन हम सब को करना है ।हमारा लक्ष्य मात्र सत्ता पाने का नहीं है बल्कि अंत्योदय ओर विकसित भारत का निर्माण करना है । सभी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े की सफलता में लग जाएं । उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई संगठनात्मक टिप्स भी दिये। बैठक दो सत्रों में हुई । पहली बैठक में पार्टी से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि, सभी प्रदेश स्तरीय नेता,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष ने भाग लिया । दूसरी बैठक में मीडिया, सोशल मीडिया एवं मोर्चा के जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों ने भाग लिया। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत एवं संचालन जिला महामंत्री दिनेश सिंह ने किया । बैठक में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव अग्रवाल, चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलू बाऊरी, जिप सदस्य जेबा मरांडी, संजय सिंह पिंटू, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, विक्रांत उपाध्याय, रमेश महतो, घनश्याम ग्रोवर, दीपा दास, कविता बर्णवाल, फ़िरोज दत्ता, संजय महतो, अनिल यादव, अमर मंडल पीयूष तिवारी सहित सभी मंडल अध्यक्ष सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महामंत्री ने भाग लिया

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *