सीबीआइ-ईडी का डर दिखा प्रत्याशी को उठाकर ले जा रही भाजपा : हेमंत सोरेन

0
Screenshot_20241117_152909_WhatsApp

सीबीआइ-ईडी का डर दिखा प्रत्याशी को उठाकर ले जा रही भाजपा : हेमंत सोरेन

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के समर्थन में की विशाल जनसभा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि सीबीआइ व ईडी का डर दिखाकर भाजपा प्रत्याशी को उठाकर ले जा रही है। उनका इशारा राजधनवार विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को उनके घर से असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एवं गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ले जाने और बाद में राजधनवार में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने पर था।

 

वह गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के समर्थन में रविवार को बोड़ो हवाईअड्डा पर विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को प्रत्याशी सोनू के अलावा राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद ने भी संबोधित किया।
हेमंत सोरेन ने कहा कि एमपी-एमएलए खरीदकर भाजपा सरकार बना लेती है। मेरी योजनाओं को रोकने के लिए भाजपा ने झारखंड में समय से पहले चुनाव करा दिया।

कोरोना के दौरान झारखंड के प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों से हेलीकाप्टर से लाने, बिजली बिल माफ करने, मंइयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार करने समेत अन्य उपलब्धियों को विस्तार से रखा। प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हेमंत सोरेन न किसी से डरे हैं और ना ही डरेंगे। उनकी सरकार की उपलब्धियाें से भाजपा घबरा गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *