पन्ना समिति और पन्ना प्रमुख से घर-घर पहुंचेगी भाजपा : ज्ञान रंजन
डीजे न्यूज, धनबाद :
धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सोमवार को हुई ।बैठक में प्रदेश स्तरीय नेता,जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि भाजपा संगठन को हम गांव/टोले/मोहल्ले के घर घर तक ले जाना चाहते हैं। इसी लिए हम मतदाता सूची के आधार पर पन्ना समिति का गठन और पन्ना प्रमुख का चयन भी कर रहे हैं।उन्होंने हर हाल में 25 सिंतबर तक इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती बूथ स्तर तक हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को सामूहिक प्रयास करना होगा। आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में हमें अपने अपने बूथ को जीतना है ।
बैठक में बूथ स्तर पर 100 लोगों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाने का भी निर्णय हुआ। इसके अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलने वाली सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। आगामी 15 सितंबर के पूर्व MODI@20 पुस्तक पर धनबाद ग्रामीण जिले में एक कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती जिला स्तर पर भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कलियासोल मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती ने आज ही पन्ना प्रमुख एवं पन्ना कमेटी बनाकर जिलाध्यक्ष को सुपुर्द किया । बैठक से पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली की जयंती मानयी गयी। बैठक का संचालन महामंत्री निताई रजवार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री दिनेश सिंह ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश महतो, घनश्याम ग्रोवर, जिला मंत्री फिरोज दत्ता, अमर मंडल, जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, सोशल मीडिया प्रभारी फूलचंद मंडल, सुरजीत चंद्रा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, रंजीत सिंह, अरविंद पाठक,मंटू रवानी, गोपाल भारती, आशीष मुखर्जी, बृहस्पति पासवान, जयशंकर सिंह, सुबोध सिंह, टेकलाल महतो ,गोविंदा यादव आदि उपस्थित थे।