गिरिडीह सीट फतह करने को भाजपाइयों को मिला गुरुमंत्र
गिरिडीह सीट फतह करने को भाजपाइयों को मिला गुरुमंत्र
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : भारतीय जनता पार्टी टुंडी विधानसभा प्रबंधन समिति एंव कोर कमिटी की बैठक गुरुवार को पुरनाडीह पंचायत के ठेठाटांड गांव में हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई। बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रभारी के साथ यथाशीघ्र बैठक करने का निर्देश दिया गया। गिरिडीह लोकसभा के प्रभारी सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। मोदी की गारंटी आम जनता जानती है। लोकसभा के संयोजक प्रकाश सेठ ने कहा मोदी के चार सौ पार के आंकड़ा को पार करने के लिए एनडीए उम्मीदवार चन्द्रप्रकाश चौधरी को जीताकर पुनः संसद भेजें। अध्यक्षता करते हुए टुंडी विधानसभा के संयोजक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बदौलत ही नरेंद्र मोदी लगातार 10 वर्षो से सत्ता मे आसीन हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत और बूथ प्रबंधन से ही इस बार भी गिरिडीह की सीट एनडीए को जाएगी और मोदी पीएम बनेंगे। संचालन सह संयोजक रामप्रसाद महतो कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन ओबीसी मोर्चा धनबाद ग्रामीण के जिला अध्यक्ष महादेव कुम्भकार ने किया। जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, गिरजा शंकर उपाध्याय, गोपाल पाण्डेय, दिनेश सिंह, फिरोज दत्ता , संजीव मिश्रा, नीलकंठ रवानी , कविता वर्णवाल , दिलीप गोस्वामी , रमेश महतो , बिपिन दा , रंजीत सिंह , आशुतोष पाल , सुनिल मंडल , समीर साव , अवध किशोर चौधरी , जेबा मराण्डी , अजय सिंह , सोनी देवी , सुदाम चन्द्र अड्डी , हीरामन नायक , राजेश सिंह , गणेश चन्द्र रवानी , सुरज सोनी , सुनिल साव गौतम साव , आर के चौधरी आदि उपस्थित थे।