राष्ट्रपति पर अमर्यादित टिप्पणी से भड़की भाजपा, गोविंदपुर में जलाया टीएमसी मंत्री का पुतला

0
IMG-20221112-WA0011

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद :धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा ने बंगाल सरकार के एक मंत्री अभय गिरी द्वारा द्वारा राष्ट्रपति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर शनिवार शाम सुभाष चौक गोविंदपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के मंत्री ने महामहिम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर पूरे महिला जगत का अपमान किया है। उक्त मंत्री की बर्खास्तगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री ने आदिवासी समुदाय का भी अपमान किया है। इसलिए ममता बनर्जी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि , जिला मंत्री अमर चंद्र मंडल, जिला कार्यसमिति सदस्य दिनेश मंडल, अनूप साव व पंकज सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जहीर अंसारी, महिला मोर्चा महामंत्री नीतू शंकर , जिला युवा मोर्चा महामंत्री जग्गू साव, पिछड़ी जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तालेश्वर साव, गोविंद राय, अंकित बजाज, वीरेंद्र गिरि, विश्वनाथ गिरि, बाबू भगत, इस्माइल अंसारी समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *