भाजपा जातिवाद की नहीं, विकासवाद और राष्ट्रवाद की करती है राजनीति : पीएन सिंह
भाजपा जातिवाद की नहीं, विकासवाद और राष्ट्रवाद की करती है राजनीति : पीएन सिंह
सांसद व ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के नेतृत्व में गोविंदपुर में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद : मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत गोविंदपुर एवं बरवाअड्डा मंडल की ओर से एकत्रित की गई माटी कलश को शुक्रवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह को सौपा गया। गोविंदपुर प्रखंड स्तरीय मिट्टी संग्रह कार्यक्रम गांव केे दुुुर्गा मंदिर मेें आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा एवं संचालन इस कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जातिवाद की नहीं, विकासवाद और राष्ट्रवाद की राजनीति करती है । अंत्योदय हमारा लक्ष्य है। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत हम देश की एकता और अखंडता का संकल्प लेते हैं। पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा ने कहा कि एक तरफ जहां भारत हमास की आतंकी कारवाई की निंदा करता है वहीं कांग्रेस वोट बैंक के चलते इसका समर्थन करती है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां देश को कमजोर करने पर लगी हुई है । सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बन रही अमृत वाटिका ऐतेहासिक होगी। जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि धनबाद ग्रामीण जिला के आठों प्रखंडो से एकत्रित की गई मिट्टी प्रदेश कार्यालय रांची होते हुए दिल्ली जाएगी। स्वागत भाषण सुबोध सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सुजीत चौधरी ने किया ।
समारोह में जिला सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, मोहन कुंभकार, बलराम साव, संतलाल प्रामाणिक, कुमार महतो, राजेश चौधरी, अजय गिरि, सुमिता दास, अनूप साव, दिनेश मंडल, पंकज सिंह, राजेश शर्मा, तालेश्वर साव, राजकिशोर महतो, विवेकानंद पांडेय, महेश महतो, रोहित महतो, माला देवी, अनूप दास, सविता बनर्जी, चंदवा देवी, कुणाल शर्मा, बीरेंद्र गिरि आदि उपस्थित थे।