विकास की रजनीति करती है भाजपा : ढुलू

0
IMG-20240515-WA0457

विकास की रजनीति करती है भाजपा : ढुलू

डीजे न्यूज, धनबाद: भाजपा विकास की राजनीति करती है। देश के लिए, क्षेत्र के लिए जो बेहतर है उसकी बात करती है। हम जात-पात, भेद -भाव से ऊपर उठकर समाज के उत्थान की दिशा में कार्य करते है। जहां जहां भाजपा की सरकार बनी है वहां विकास हुआ है। उक्त बातें धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने बुधवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान जनता से मुलाकात के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के कोने-कोने में सड़कों का जाल बिछा है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में हर घर तक बिजली पहुंचाई गई थी। हमारी सरकार ने जो काम किया है वो सब को दिखता है। उन्होंने कहा कि
सब का मानना है कि देश के विकास के लिए बस एक ही चेहरा मोदी का है। उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि जातिवाद की अफवाहें फैलाने वाले जान लें कि भाजपा का एक ही मूल मंत्र है सबका साथ-सबका विकास। जनसंपर्क के दौरान ढुलू ने बोकारो सेक्टर 4 क्लासिक होटल में राजपूत समाज के लोगों से मुलाकात की। धनबाद के वार्ड नंबर 19 डायमंड क्रोसिंग के समीप स्थानीय लोगों से मिले। बोकारो के तेलमच्चो स्थित बैंक्विट हॉल में गोप समाज के लोगों से मुलाकात की। बाघमारा के टुंडी चिटाही धाम स्थित आवास पर पासवान समाज के रूबरू हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *