भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई
भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई
डीजे न्यूज, धनबाद : भारतीय जनसंघ के संस्थापक भारत के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मना रही है। इसी के तहत रविवार को भाजपा
बरटांड मंडल के तत्वावधान में सिटी सेंटर चौक स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित भाजपा धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय एवं निवर्तमान महापौर शेखर अग्रवाल ने कहा के देश के असंख्य लोगों एवं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज अमर बलिदानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी ही नहीं एक महान शिक्षाविद, देशभक्त, राजनेता, सांसद, अद्म्य साहस के धनी और सह्रदय मानवतावादी थे। जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक निशान एक विधान एक प्रधान का नारा देकर जम्मू कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाने के संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बनाए रखने की वैचारिक व व्यावहारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश की एकता अखंडता और स्वाभिमान के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार मंडल ने की। इस अवसर पर सुनील उराँव, पुष्पा राय, अमरजीत कुमार, टुन्ना सिंह, मनोज, रिंकू सिन्हा, बी बी पी सिन्हा, लोहा सिंह, किशोर मंडल, सरोज शुक्ला, बरटांड़ मंडल मीडिया प्रभारी बृजनंदन शर्मा, अमित सिंह, सुनील ठाकुर, अजय मलाकार, अरविंद भारती, अजयकांत सिन्हा सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।