पिछली गलतियों से सीख लेकर इसबार एकजुट नजर आ रही भाजपा, बाबूलाल-रघुवर-दीपक प्रकाश और अन्नपूर्णा ने एकसाथ भरी हुंकार

0
IMG-20220828-WA0000

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जैन तीर्थ स्थल मधुबन में दूसरी बार प्रदेश भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू हो गया। शिविर का समापन सोमवार को होगा। भाजपा का पिछला तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2017 में हुआ था।तब और इस बार के प्रशिक्षण शिविर में अंतर यह है कि तब भाजपा प्रदेश की सत्ता में थी। इस कारण सत्ता के मद में चूर भी थी। 2017 के प्रशिक्षण शिविर में सत्ता के अहंकार की कीमत झारखंड में पार्टी को चुकानी पड़ी थी।
इस बार प्रशिक्षण शिविर का नजारा बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है। सत्ता के अहंकार से पिछले बार पार्टी को जो नुकसान हुआ था, उससे सीख लेते हुए प्रदेश भाजपा पूरी तरह से एकजुट नजर आई। पहले दिन शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एकजुट होकर पार्टी को नई धार देने की कोशिश की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद होने की सूचना के बीच प्रशिक्षण शिविर होने से राजनीतिक माहौल और भी गरम है। हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के सवाल पर भाजपा के दिग्गज पूरी तरह से एकजुट नजर आ रहे हैं।
—————————–
आमने-सामने थे रघुवर-मुंडा :
प्रदेश भाजपा का पिछला प्रशिक्षण शिविर जब मधुबन में हुआ था, उस वक्त रघुवर दास मुख्यमंत्री थे।
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने शिविर में ही सीएनटी-एसपी के प्रस्तावित संशोधन के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की थी। इसका जवाब देते हुए रघुवर दास ने कहा था कि चाहे वह सरकार में रहें या न रहें। अपना निर्णय नहीं बदलेंंगे। रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए। दिग्गजों के बीच इस मतभेद के बीच 60 प्लस सीटों पर कब्जे करने के संकल्प के साथ इस प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ था। 2019 का जब राज्य में चुनाव हुआ तो प्रदेश से भाजपा की सरकार तो गई ही, रघुवर एवं गिलुआ दोनों विधानसभा चुनाव भी हार गए। इस हार से पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सीख ली है। यही कारण है कि इस बार के शिविर में पार्टी का पूरा फोकस एकजुटता पर है।
—————————–
पारसनाथ पहाड़ की तलहटी पर चल रहा शिविर :
प्रदेश भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पारसनाथ पहाड़ की तलहटी पर स्थित मधुबन के एक जैन धर्मशाला में चल रहा है। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने बताया कि मधुबन के शिविर से भाजपा में नई ताकत आएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *