बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर की टावर से गिरने से राजस्थान में मौत
डीजे न्यूज़,
हजारीबाग: बिष्णुगढ प्रखंड के आसपास के क्षेत्रो में एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरो की मौत का सिलसिला नही थम रहा है। प्रवासी मजदूरो की लगातार हो रही मौत से प्रवासी मजदूरों सहित उनके परिजन काफी चिंतित हैं।बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसरिया निवासी स्वर्गीय कलपु महतो के 42 वर्षीय पुत्र भागीरथ महतो की काम के दौरान टावर से राजस्थान में गिरने से रविवार को मौत हो गयी।इसकी सूचना मिलते ही परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक अपने पीछे पत्नी गंगिया देवी,पुत्र बिरू महतो व बेटी सीता को अपने पीछे छोड़ गया। वह केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था।प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी से मृतक के घरवालों को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के कार्यस्थल पर मौत हो जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। झारखंड के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए देश-विदेश जाना पड़ता है, जहाँ पर उन्हें तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है।कल रविवार को बिष्णुगढ प्रखंड के दो प्रवासी मजदूरो की मौत हुई है।ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि इन मजदूरों की हितों की सुरक्षा का उपाय करें।