रोमांचक मुकाबले में श्रीरामपुर को हराकर बिशनपुर की टीम बनी चैंपियन

0
IMG-20230205-WA0012

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
रॉयल क्लब मछियारा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच श्रीरामपुर गिरिडीह तथा बिशनपुर धनबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बिशनपुर की टीम ९ ओवेर् में सभी विकेट खोकर ९५ रन बना पाई। चेज करते हुए श्रीरामपुर की पूरी टीम भी ९ ओवर खेलकर सिर्फ ८५ का स्कोर कर पाई।
इस तरह फाइनल मैच में बिशनपुर की टीम १० रन से विजयी घोषित की गई। विजयी टीम को ट्रॉफी और नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
आज के इस समापन मैच में मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह ,उप प्रमुख प्रतिनिधि सह समाजसेवी कनक कुमार गुप्ता ,मछियारा मुखिया प्रतिनिधि बुधन हेम्ब्रम, जयदेव टुडू, सनातन सोरेन,अशोक, छुटु अंसारी ,मुस्ताक अंसारी,माफीज ,सदाम ,अनवर अंसारी,सुरेश किश्कु तथा आयोजक समिति के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *