धनवार में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनी बापू और शास्त्री की जयंती
धनवार में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनी बापू और शास्त्री की जयंती
डीजे न्यूज, धनवार, गिरिडीह : धनवार प्रखंड के सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में बुधवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्लस बीएम नेक्सजेन पब्लिक स्कूल, एनआर इंटरनेशनल स्कूल धनवार, डॉ. भाभा, केडी इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर, डीपीएस धनवार, और रेडियंट पब्लिक स्कूल मनसाडीह में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत स्वच्छता को लेकर छात्रों ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। बीएम स्कूल के निदेशक महादेव कुमार ने कहा कि स्वच्छता का मतलब केवल अपने घर की सफाई करके कूड़ा सड़क पर फेंकना नहीं है, बल्कि घर हो या बाहर, सड़क हो या चौराहा, सार्वजनिक स्थान हो या कोई संस्थान, हर जगह को साफ-सुथरा रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता का ऐसा बीज लगाना है जो भविष्य में शुद्धता का फल दे।
शिक्षक सौरभ सिंह ने कहा कि स्वच्छता किसी प्रार्थना, साधना या अनुष्ठान से कम नहीं है। यह हमें ईश्वर के नजदीक ले जाती है। गांधी जी ने भी कहा था कि “ईश्वर कभी गंदगी में निवास नहीं करता।” आइए हम सभी मिलकर अपने बाहर और मन के अंदर की गंदगी को बाहर निकाल फेंकें और प्रण लें कि न गंदगी फैलाएंगे न फैलने देंगे।
सभी ने सत्य एवं अहिंसा की प्रतिमूर्ति, करुणा-कर्म, दया व सहानुभूति, धर्म व धैर्य, निस्वार्थता व न्यायप्रियता, शांतिप्रियता व संवेदनशीलता, विनम्रता व नैतिकता, त्याग व तप, साहस व शक्ति, दृढ़निश्चयता व स्वावलंबन, सरलता व उदारता की राह दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।