बिरसा ग्राम विकास योजनाओं का क्रियान्वयन डीएफएफटी फंड से होगा
बिरसा ग्राम विकास योजनाओं का क्रियान्वयन डीएफएफटी फंड से होगा
जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में उपायुक्त ने लगाई मुहर
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में बिरसा ग्राम विकास योजना (कृषक पाठशाला) के डीपीआर प्रस्ताव की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीपीआर का अनुमोदन तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर किया गया। साथ ही जिले के अन्य कृषक प्रक्षेत्र जहां बिरसा ग्राम विकास योजना (कृषक पाठशाला) का संचालन नहीं हो रहा है वहां इस योजना के तर्ज पर डीएमएफटी से योजना क्रियान्वयन का प्रस्ताव पास करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला उद्यान पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूम झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद्दीन अंसारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक टुंडी निर्मल पांडेय, आर्य भट्ट एजुकेशन एंड हेल्थ ट्रस्ट के सचिव रोहित कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।