बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर विधायक मथुरा महतो ने किया रवाना

0

बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर विधायक मथुरा महतो ने किया रवाना 

डीजे न्यूज, धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महनतो ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा डिजिटल बिरसा किसान रथ का परिचालन कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के माध्यम से किया गया है।

प्रथम चरण में धनबाद सहित छह जिलों में 11 बिरसा किसान रथ एवं शेष 18 जिलों में 37 बिरसा किसान रथ पंचायत स्तर पर भ्रमण करेंगे। इसके माध्यम से किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यह डिजिटल रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों, प्रसार कर्मियों, प्रगतिशील कृषकों के साथ जन-जन तक खेती से संबंधित तकनीकी समस्याओं का समाधान, योजनाओं की जानकारी आदि को पहुँचाने हेतु भ्रमण करेगा। डिजिटल रथ में मुख्यमंत्री, मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा विभागीय पदाधिकारी का कृषकों के नाम संदेश एवं सरकार द्वारा विगत चार वर्षों में किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।मौके पर निदेशक एनईपी इंदू रानी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (सामान्य) कंचन, जिला उद्यान पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, निर्मल पांडेय, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी  मधुकर शुक्ला, जिला कृषि अभियंता स्वेता कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकरी (फार्म) अभिषेक मिश्रा, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी सुभम प्रिया, जिला फार्म मैनेजर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *