रबी फसल के लिए बिरनी के किसानों को मिलेगा मुफ्त बीज
रबी फसल के लिए बिरनी के किसानों को मिलेगा मुफ्त बीज
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी प्रखण्ड के किसानों को रबी फसल के लिए कृषि विभाग द्वारा मुफ्त बीज वितरित किया जाएगा। बीटीएम गोबिंद महतो ने बताया कि बिरनी के विभिन्न पंचायतों के किसानों को मशूर, गेहूं, मकई, सरसो और चना का बीज मुफ्त में दिया जाएगा।
विभिन्न पंचायतों को मिलने वाले बीज की मात्रा इस प्रकार है
मनिकडीहा पंचायत: 125 किलो मसूर
गादी पंचायत: 10 क्विंटल गेहूं
बलगो पंचायत: 10 क्विंटल मकई
केंदुआ पंचायत: 480 किलो सरसो
दलांगी पंचायत: 8 क्विंटल चना
गोबिंद महतो ने यह भी बताया कि इस बार समय पर बीज मिलने से किसानों को अधिक लाभ होगा।