भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक को जख्मी कर लूट ली बाइक

0
IMG-20230623-WA0000

भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक को जख्मी कर लूट ली बाइक

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : लोहार-बरवा मुख्य सड़क पर टुंडी थाना अंतर्गत कटनिया तालाब के समीप टुंडी थाना क्षेत्र के पुरनाडीह निवासी प्रभाकर गुप्ता की बाइक शुक्रवार अहले सुबह 4 बजे चार अपराधियों ने पिटाई कर लूट ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्णाडीह निवासी प्रभाकर गुप्ता अपने भाई की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए अपने संबंधी के यहां बोकारो जा रहे थे। तभी टुंडी थाना अंतर्गत कटनिया तालाब के समीप 4 अपराधियों ने डंडे से पिटाई कर होंडा शाइन बाइक संख्या:-JH10CM 0223 लूट ली।  इधर पूरे मामले की लिखित शिकायत प्रभाकर गुप्ता ने टुंडी पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *