पीरटांड़ में तेज रफ्तार से जा रही बाइक खेत में गिरी, चालक की मौत, सवार दो युवक बाल बाल बचे
पीरटांड़ में तेज रफ्तार से जा रही बाइक खेत में गिरी, चालक की मौत, सवार दो युवक बाल बाल बचे
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खेताडाबर गांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है जबकि उसी घटना में दो युवक बाल बाल बच गए। एक बाइक पर तीन युवक गिरिडीह प्रखंड के जसपुर से हरलाडीह जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत मे जा गिरी। इस घटना में बाइक चला रहे युवक कुंदन टुडू की मौत हो गयी जबकि उसी बाइक में बैठे दोनों युवक बाल बाल बच गए।घटना की सूचना के बाद पीरटांड़ पुलिस पहुंची है।बताया गया कि बाइक तेज रफ्तार में सड़क पर जा रही थी। सड़क में मोड़ होने के कारण बाइक घूमने के बजाय खेत में गिर गया और बाइक चालक के शरीर पर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दोनो युवक को स्थानीय लोगों ने खेत से उठाया। घटना की सूचना के बाद मृतक के स्वजन आदि भी पहुंच चुके हैं। कागजी प्रक्रिया चल रही है।