बेंगाबाद में नहीं थम रही बाइक चोरी

0
Screenshot_20240709_104010_Google

बेंगाबाद में नहीं थम रही बाइक चोरी

अब छोटकी खरगडीहा बाजार से हुई चोरी

बीस दिनों के अंदर तीन बाइक की हुई चोरी, एक लूट

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को एक बार फिर बाइक की चोरी कर अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय दिया है। इस बार अपराधियों ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा बाजार से बाइक की चोरी की है। बताते हैं कि बेंगाबाद-चतरो मुख्य पथ के छोटकी खरगडीहा में सोमवार दोपहर को युसूफ अंसारी अपने घर पर थे। उसी वक्त उनके घर के पास से उनकी बाइक को अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर ली। ज्ञात हो कि पिछले बीस दिनों के अंदर तीन बाइक की चोरी और एक छिनतई कर अपराधियों ने ऐसा परिचय दिया है जैसे बेंगाबाद पुलिस निष्क्रिय है। दो दिन पूर्व शनिवार को बेंगाबाद स्थित एनएच 114ए से भाजपा नेता रामरतन राम की बाइक चोरी कर ली थी। अभी पुलिस अपराधियों की सुराग लगा भी नही पाई थी कि दो दिन बाद सोमवार को छोटकी खरगडीहा से पुनः बाइक की चोरी कर ली। इसके पूर्व भी बाइस जून शनिवार को भी एनएच 114 ए से ही अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक की चोरी की थी। वहीं 24 जून सोमवार को भी एक महिला से अस्सी हजार रु की छिनतई की थी। पीड़ित भाजपा नेता रामरतन राम व यूसुफ अंसारी ने बेंगाबाद पुलिस से अपराधियों की धरपकड़ करते हुए बाइक रिकवर करने की गुहार लगाई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पहुँच छानबीन शुरू कर दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *