मछियारा जंगल में ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार की मौत, एक गंभीर 

0
Black White Minimalist Circle Photo Sale Instagram Post_20250105_161133_0000

मछियारा जंगल में ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार की मौत, एक गंभीर 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र स्थित मछियारा जंगल के समीप रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में डंडाटांड़ निवासी शैलेन सोरेन (पिता- रामू मुर्मू) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नावाटांड़ निवासी इतवारी मरांडी (पिता- सोनीलाल मरांडी) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दुर्घटना घटी। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से दोनों को 108 एंबुलेंस से शहीद निर्मल महतो स्मारक मेडिकल कॉलेज, धनबाद भेजा गया। जहां घायल इतवारी मरांडी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची के रिम्स रेफर किया गया।

मनियाडीह थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया है, जिसे जब्त करने के लिए पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है। मृतक शैलेन सोरेन के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है।

इस हादसे ने क्षेत्र में गमगीन माहौल पैदा कर दिया है, जबकि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *