बीएसएफ जवान संदीप सिंह के शहादत दिवस पर चरक कला से निकला बाइक जुलूस

0
IMG-20231218-WA0048

बीएसएफ जवान संदीप सिंह के शहादत दिवस पर चरक कला से निकला बाइक जुलूस

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : बीएसएफ जवान संदीप सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर तीन दिन से चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहीद संदीप सिंह के घर चरक कला से बाइक जुलूस

निकाला गया। जुलूस के दौरान हाथों में तिरंगा झंडा लिए युवक भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद संदीप सिंह अमर रहे आदि गगन भेदी नारे लगा रहे थे। बाइक जुलूस कोलहर मोड़, टुंडी मुख्यालय, मनियाडीह समेत विभिन्न गांवों में भ्रमण कर पुनः चरक कला पहुंचा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *