हुंडई कार से बिहार शराब तस्करी का खुलासा
हुंडई कार से बिहार शराब तस्करी का खुलासा
तिसरी से भारी मात्रा में शराब के साथ वाहन जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शराब की तस्करी करते हुए बिहार ले जाते शराब लदी एक हुंडई कार को तीसरी पुलिस ने पकड़ा है। गाड़ी से भारी मात्रा में शराब भी जब्त किया है। बताते हैं कि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि एक चार पहिया हुंडई वरना कार मंडरो से तिसरी होते हुए बिहार जा रही है, जिसमे भारी मात्रा में शराब है। एसपी को मिली सूचना के आधार पर खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक के नेतृत्व में टीम का गठन कर वाहन जांच अभियान खिजुरी नदी के पास चलवाया। पुलिस को देख उक्त शराब लदी वाहन भागते हुए गम्हरियाटांड़ चेकनाका के पास पहुँच गया। जहाँ एक अन्य पुलिस टीम के सहयोग से उक्त वाहन को पकड़ा गया। अंधेरे का लाभ ले चालक व अन्य दो शराब तस्कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले आयी। जिसमें 375 एमएल की 220 बोतल और 180 एमएल की 86 बोतल समेत कुल 306 बोतल शराब को जब्त करते हुए कारवाई शुरू कर दी है। छापामारी में थाना प्रभारी संजय नायक के साथ-साथ रौशन कुमार, संजय टुडू, मनीष कुमार दास, मिलन कुमार मिश्रा, सुमंत कुमार वर्मा और संदीप कुमार वर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।