ईस्ट जोन पिकलबाल में बिहार का दबदबा

0
IMG-20220415-WA0062

डीजे न्यूज, गिरिडीह: ईस्ट जोन पिकलबाल चैम्पियनशिप का समापन गुरुवार रात सिरसिया स्थित बीएनस डीएवी स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में बिहार के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बिहार के खिलाड़ियों ने कुल बाईस पदक जीते।इसके पूर्व सादे समारोह में संघ के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। झारखंड पिकलबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जालान व सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में बिहार ,झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम के लगभग एक सौ प्रतिभागी शामिल हुए।इस दौरान विभिन्न ग्रुप मे दस गोल्ड,सात सिल्वर और पांच ब्रौज मेडल लेकर बिहार चैंपियन बना।जबकि एक गोल्ड,दो सिल्वर और चार ब्रौज मेडल लेकर झारखंड दूसरे स्थान पर रहा।सिक्किम और छत्तीसगढ़ एक-एक ब्रौंज मेडल लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डीएवी के प्रिंसिपल पी हाजरा ,बैक आंफ इंडिया के चीफ मैनेजर भट्टाचार्य और रिजनल चीफ मैनेजर राजीव कुमार उपस्थित थे। मौके पर इंडियन पिकलबाल एसोसिएशन के सिनियर उपाध्यक्ष रंजन गुप्ता,झारखंड पिकलबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जालान, सचिव प्रभात कुमार, विकास कुमार सिन्हा के अलावा डा.शैलेंद्र चौधरी, सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, उपाध्यक्ष रोहित कुमार, सह सचिव बी.सुधीर, नितेश नंदन, देवराज आनंद, राजेश सिन्हा, अमित गुप्ता,संतोष शर्मा, राजु सिंह, संजीत बर्णवाल, हिमांशु सिन्हा ओमप्रकाश गुप्ता, राहुल जालान,कनिष्क सिन्हा,अंश,बन्नी आदि ने आयोजन सफल कराने में मुख्य भूमिका निभाई।यहां अतिथियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों को मेडल और शील्ड देकर इन्हें आगे और बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *