गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जंगल से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

0
Screenshot_20241231_195522_Gallery

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जंगल से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना मिली कि गाण्डेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाँव के पास जंगल में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम गिरिडीह, आबिद खॉ के नेतृत्व में यह छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी अग्रज कुमार, पु०अ०नि० पुनीत कुमार गौतम, पु०अ०नि० गुंजन कुमार, स०अ०नि० संजय मुखियार, स०अ०नि० गजेन्द्र कुमार, आ0 275 सोनु कुमार, आ0 357 रंधीर कुमार और पुलिस लाइन से प्राप्त सशस्त्र बल शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते निम्नलिखित हैं :

1. अफजल अंसारी (उम्र 34 वर्ष), पिता: स्व. युसुफ अंसारी, निवासी: पडरीया, थाना: अहिल्यापुर

2. मो. समीम (उम्र 40 वर्ष), पिता: निजाम मियां, निवासी: पंडरीया, थाना: अहिल्यापुर

3. मनीर अंसारी (उम्र 19 वर्ष), पिता: सबीर अंसारी, निवासी: घाटकुल, थाना: गाण्डेय

4. मो. स्यूफ अंसारी (उम्र 20 वर्ष), पिता: नसरुद्दीन अंसारी, निवासी: घाटकुल, थाना: गाण्डेय

पुलिस ने घटनास्थल से 14 मोबाइल और 20 सिमकार्ड बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, ये अपराधी गूगल पर फर्जी कूरियर सर्विस के कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर के रूप में अपने नंबर पंजीकृत करते थे। जब कोई व्यक्ति कूरियर सर्विस से संबंधित रिफंड के लिए इन नंबरों पर कॉल करता था, तो ये अपराधी व्हाट्सएप पर फर्जी एपीके फाइल भेजकर उनका मोबाइल हैक कर लेते थे और बैंक खाते की निजी जानकारी चुरा लेते थे।

इसके अलावा, ये अपराधी एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारी बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट करने के बहाने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजते थे और उनका मोबाइल हैक कर बैंक खाते की जानकारी चुरा लेते थे।

इस मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 45/24, दिनांक 30.12.2024 को दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *