सरप्लस शिक्षकों की सूची की विसंगति दूर कर होगा स्थानांतरण : भूतनाथ रजवार

0
IMG-20230914-WA0000

सरप्लस शिक्षकों की सूची की विसंगति दूर कर होगा स्थानांतरण : भूतनाथ रजवार

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला शिक्षा अधीक्षक से वार्ता में कई मांगों पर बनी सहमति, 16 का धरना स्थगित

डीजे न्यूज, धनबाद : 

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शिक्षकों की मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार से उनके कार्यालय में वार्ता की। वार्ता काफी सकारात्मक रही। संघ की कई मांगों पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने सहमति जताई।

 

संघ की इन मुद्दों पर हुई वार्ता

 

27 अगस्त को संघ की बैठक में जो तय हुआ था, उन मुद्दों पर आज वार्ता हुई।

 

शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल पर सरप्लस शिक्षकों की सूची का व्यापक स्तर पर जांच कर विसंगति का निराकरण करने के बाद ही स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो।

 

बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन बन्द करने से पहले ई विद्या वाहिनी एप में सुधार एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाए।

 

विगत अप्रैल महीने में ग्रेड 4 में प्रोन्नत शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन निर्धारण हो।

 

WPS 4115/2021 में 26/07/2023 को पारित निर्णय के आधार पर निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश पर स्नातक प्रशिक्षित (ग्रेड 4) एवं प्रधानाध्यापक (ग्रेड 7) में पद रिक्ति की तिथि से वैचारिक रूप से प्रोन्नति दी जाए।

 

हिन्दी विद्यापीठ देवघर से साहित्य अलंकार व अन्य उपाधि प्राप्त और वाणिज्य स्नातकों को विभिन्न लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

 

विभिन्न ग्रेडों में लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया के निष्पादन के क्रम में कार्मिक,प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पत्रांक 3463 दिनांक 03/06/2022 में वर्णित प्रावधान का अनुपालन किया जाए।

 

सेवानिवृति/अनुकंपा लाभ ससमय भुगतान के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह पेंशन अदालत का आयोजन किया जाए।

 

मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों से संबंधित विवरण का अद्यतन रिपोर्ट दिया जाए।

 

प्रधान मंत्री पोषण योजना( MDM) मद में राशि का आवंटन हो। ज्ञात हो कि जिले के अधिकांश विद्यालय में राशि माइनस में है।

 

जिले में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं का सेवा सत्यापन व वेतन वृद्धि दर्ज करने के लिए शिविर आयोजन कर कार्य का निष्पादन के लिए सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आवश्यक

निर्देश दिया जाए।

वार्ता में इन मांगों पर जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने बताया कि बायोमेट्रिक उपस्थिति पर वेतन स्थगन के आदेश को रद्द कर पूर्व में ही वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल पर सरप्लस शिक्षकों की सूची में व्याप्त विसंगति को दूर कर ही स्थानांतरण प्रक्रिया का निष्पादन किया जाएगा। ग्रेड 4 में प्रोन्नत शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन निर्धारण जल्द करने, wps 4115 के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा के निर्देश के आलोक में विभागीय पत्र 619 के परिप्रेक्ष्य में ग्रेड 4 एवं ग्रेड 7 में पद रिक्ति तिथि से वैचारिक रूप से भूतलक्षी

प्रोन्नति देने हेतु अग्रतर कार्रवाई शीघ्र करने, हिन्दी विद्यापीठ देवघर से प्राप्त उपाधि एवं वाणिज्य स्नातकों को प्रोन्नति प्रक्रिया में शामिल कर औपबंधिक वरीयता सूची एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड हेतु भेज दिया गया है। कल सूची प्रकाशित हो जायेगा। इसके साथ ही अन्य सभी मांगों के निष्पादन पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक के ठोस आश्वासन को देखते हुए संघ ने सितंबर को प्रस्तावित जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया है।

वार्ता में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, वरीय संयुक्त सचिव मदन मोहन महतो, शंभू शरण अम्बष्ट, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सुरेश चौधरी, जिला प्रवक्ता नीरज कुमार मिश्रा, नरेश पासवान, सियाराम सिंह, मदन प्रसाद नायक, अनिल राम आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *