मानस मंदिर में सजी भजन-गजल की महफिल

0
IMG-20240722-WA0000

मानस मंदिर में सजी भजन-गजल की महफिल

डीजे न्यूज, धनबाद : स्पंदन के सामाजिक-सांस्कृतिक आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर के प्रांगण में रविवार रात श्रावण उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन और गजल की महफिल सजीं।

गायक देवराज चौधरी, प्रणव हालदार, ऋषिता सेनगुप्ता, राजदीप चटर्जी, श्रृष्टि मिश्रा, कुषाण सेनगुप्ता, मीता सरकार, हराधन मंडल, लक्ष्मी रवानी, अमित दास ने बेहतरीन गजल व भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाद्ययंत्र तबला में रोमेन मुखर्जी, रिशान सेनगुप्ता और अभिषेक चौधरी ने संगत देकर सभी का मन मोह लिया। संस्था के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास और अरबिंदो बनर्जी ने बताया कि स्पंदन सोशल और कल्चरल के अलावा समाजसेवी संस्था के रूप में भी जाना जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्पंदन के सभी सदस्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *